कम्पनी इंडियन ने कल से दिल्ली-सूरत विमानसेवा शुरू कर दी है। इससे सबसे अधिक फायदा यहां के व्यापारियों का होगा। यह सफर सिर्फ एक घंटे 30 मिनट में पूरा होगा। सूरत के व्यापारीगण अपनी मनचाही मुराद पूरी होने से काफी खुश है।
इस विमानयात्रा के लिए 1,820 रूपए के अलावा कर भी देना होगा। दिल्ली-सूरत विमानसेवा की घोषणा के इस मौके पर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सूरत को दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। लेकिन विमानन मंत्री को वायदा पूरा होने के लिए सूरत हवाईअड्डे पर कई सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है।
इससे पहले एयर डेक्कन ने 2004 में सूरत से विमानसेवा शुरू की थी। लेकिन मात्र चार महीने में ही यह सेवा बंद हो गई। इसके बाद हवाईअड्डे पर रात में विमान उतारने की सुविधा दी गई और हवाईअड्डे के रनवे को भी चौड़ा किया गया है।
व्यापारियों के अलावा आम लोग भी इस उड़ान के शुरू होने से खुश हैं। हीरे और वस्त्रोद्योग का केंद्र और एक बड़ा कारोबारी शहर होने की वजह से यहां से विमान सेवा शुरू करने की मांग बहुत पहले से हो रही है। अब जेट और डीएलए भी अगले महीने तक अपनी उड़ान शुरू करने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment