Thursday, February 28, 2008

TODAY'S SURAT

Surat is now India's second cleanest city. Surat was ranked the No.1 city in India to earn, invest and live. Surat has the highest No. of flyovers in Gujarat.  Surat has a very good shopping area. Surat is also called "Mall City" now the days. Surat has numbers of mall and super markets like Escone Mall, Big Bazaar, Vishal Mega Mart, Sahaj Super Stoer, Diraj Sons, City Mall, House Full, etc., Surat has three multiplexes Fame - Raj Empire, Cityplus Multiplex- Adlabs, Valentine and numbers of Cimace all around the citi. Surat is famous for tasty and delicious foods, especially surti khamam, locho, surti undhayu etc.

IMPORTANCE OF SURAT CITY

Surat is one of World's & India's fastest growing cities. Surat is at the heart of India's thriving diamond-polishing industry, which in 2005 cut 92% of the world's diamond pieces and earned India $80,00,000 in exports. Gujarati diamond cutters emigrating from East Africa established the industry in 1901 and by the 70s Surat-based diamond cutters began exporting stones to the US for the first time. Though a majority of polishing work takes place on small weight stones, Surat's workshops have set their eyes on the lucrative market for finishing larger, pricier stones in the future. It is a major production centre for synthetic textiles in India.

Wednesday, February 27, 2008

इंडियन की दिल्ली-सूरत विमानसेवा शुरू

Surat airport

कम्पनी इंडियन ने कल से दिल्ली-सूरत विमानसेवा शुरू कर दी है। इससे सबसे अधिक फायदा यहां के व्यापारियों का होगा। यह सफर सिर्फ एक घंटे 30 मिनट में पूरा होगा। सूरत के व्यापारीगण अपनी मनचाही मुराद पूरी होने से काफी खुश है।

इस विमानयात्रा के लिए 1,820 रूपए के अलावा कर भी देना होगा। दिल्ली-सूरत विमानसेवा की घोषणा के इस मौके पर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सूरत को दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। लेकिन विमानन मंत्री को वायदा पूरा होने के लिए सूरत हवाईअड्डे पर कई सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है।

इससे पहले एयर डेक्कन ने 2004 में सूरत से विमानसेवा शुरू की थी। लेकिन मात्र चार महीने में ही यह सेवा बंद हो गई। इसके बाद हवाईअड्डे पर रात में विमान उतारने की सुविधा दी गई और हवाईअड्डे के रनवे को भी चौड़ा किया गया है।

व्यापारियों के अलावा आम लोग भी इस उड़ान के शुरू होने से खुश हैं। हीरे और वस्त्रोद्योग का केंद्र और एक बड़ा कारोबारी शहर होने की वजह से यहां से विमान सेवा शुरू करने की मांग बहुत पहले से हो रही है। अब जेट और डीएलए भी अगले महीने तक अपनी उड़ान शुरू करने जा रहे हैं।

सस्ते हैं सूरत के कपड़े

Surat market

सूरत के व्यापारी देश-विदेश में अपना कपड़ा भेजते हैं। यहां छोटे से छोटे कारोबारी का धंधा भी खूब होता है क्योंकि इन्होंने स्थानीय मॉडल को लेकर अपने विज्ञापन बनाए हैं, जिससे इनका खर्च भी बच रहा है और इनके उत्पादन का प्रसार भी हो रहा है।